HomeKhandwa Newsफेस्टिवल सीजन में सेठी होंडा ने मारी बाजी।

फेस्टिवल सीजन में सेठी होंडा ने मारी बाजी।

दोस्तों खंडवा का सेठी हौंडा शोरूम जोकि टू व्हीलर बाइक विक्रेता है मध्यप्रदेश में नंबर वन पर आया है इस बार फेस्टिवल सीजन में सेठी होंडा ने बाजी मार ली है इसके संचालक आलोक सेठी कहते हैं कि खंडवा जिले की जनता के असीम स्नेह का परिणाम है कि खंडवा जैसे छोटे शहर में हम टारगेट को पूरा करने में सफल रहे आलोक सेठी ने इस फेस्टिवल सीजन में टू व्हीलर होंडा बाइक को बेचने का एक तगड़ा लक्ष्य रखा था जोकि इस बार मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विक्रय करने के मामले में आगे रहे।

आपको यह भी बता दें कि कस्टमर सेटिस्फेक्शन में सेठी होंडा पहले ही सेंट्रल इंडिया में नंबर 1 का अवार्ड हासिल कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments