146 साल पुरानी मीटर गेज ट्रेन बंद

सोमवार को ट्रेन ने महू से ओंकारेश्वर के लिए सफर तय किया उसके बाद मंगलवार सुबह ओंकारेश्वर से यात्रियों को लेकर महू स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के गार्ड रोशनलाल कौशल, लोको पायलट दौलत राम मीणा और सहायक लोको पायलट ऋषि कुमार ओंकारेश्वर इसे लेकर गए थे।

ट्रेन को अलविदा कहना स्टाफ के लिए भी काफी मुश्किल था, उन्हे किसी अपने से बिछड़ने का दर्द महसूस हो रहा था। जब वह ट्रेन लेकर स्टेशन पर पहुंचे, यात्रियों ने उनका हार पहनाकर सम्मान किया। वही यात्रियों ने ट्रेन के डिब्बों में अपने दिल के उदगार लिखे, किसी ने उसे ‘लास्ट सेल्यूट मीटरगेज’ कहा तो किसी अलविदा कहा।

सोर्स mpbn

Leave a Comment