मध्य प्रदेश के खंडवा के जावर थाना के अंतर्गत आने वाले हैं ग्राम भामगढ़ में आज एक विशाल वृक्ष में अचानक आग लग गई है यह देखकर आसपास के ग्रामीण अचंभित हो गए एवं आग बुझाने की कोशिश की हाल फिलहाल आग उनसे नहीं बुझी लेकिन उन्होंने फायर फाइटर को बुला लिया तब आग पर काबू पाया गया यदि आग भीषण होती तो आसपास के घरों को चपेट में ले लेती।
सभी गांव वाले इस घटना को देखकर अचंभित है आपको बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है इसके अलावा भी अनेक गांव में या शहर में इस तरह पेड़ में अचानक आग लगने की खबर सुनने को मिलती है।