क्योंकि ठंड का समय आ गया है और निश्चित ही आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी ऐसे में सभी के पास ठंड को रोकने के कपड़े होना चाहिए ग्राम खालवा के आदिवासी इलाके में खंडवा के एक ग्रुप ने इसी कमी को आज पूरा किया है उन्होंने खालवा के आदिवासी इलाके एवं आसपास के और इलाकों में ठंड से बचने के लिए उन के कपड़े वितरित किए बड़ों ,को बूढ़े को बच्चों को सभी को स्वेटर वितरित किए , सभी के चेहरे पर एक अलग खुशी थी बच्चों में खुशी थी उनको देखकर उनके माता-पिता भी बहुत खुश हुए ।
यह नेक कार्य निस्वार्थ ग्रुप के लड़कों द्वारा किया गया है जो कि आपस में पैसे इकट्ठा करके इन गरीब लोगों के लिए इतनी मदद करते हैं हमारा भी फर्ज बनता है कि यदि हमारे पास कोई पुराने कपड़े हो ऐसा जरूरी नहीं कि नए कपड़े ही देना है आप जो कपड़े उपयोग ना करते हैं वह भी आप दे सकते हैं क्योंकि वह आपके घर पर भी रखने से अच्छा है किसी गरीब की ठंड मिट जाएगी यह मदद करने की भावना सभी के अंदर होना चाहिए इससे आप कुछ सीख ले सकते हैं।