मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं कांतिलाल भूरिया छेगांव माखन पहुंचे वहां पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग की एवं इस भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में सभी दिशा निर्देश दिए एवं सभी सदस्य से कहा कि जिसे जो भी काम दिया गया है और सच्ची लगन से इस कार्य को पूरा करें एवं इस भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाएं ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह पहले से ही मन था कि भारत जोड़ो यात्रा की जाए लेकिन किसी कारणवश यह यात्रा अब पूरी होने जा रही है जिसका कि सभी को इंतजार है एवं सभी में अच्छा खासा जोश एवं उत्साह है उन्होंने इस बात का खंडन किया कि नर्मदा परिक्रमा को लेकर या उसे देखकर भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2006 एवं 7 से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सोच रहे थे।