नमस्कार दोस्तों आज हम आपको खंडवा में घूमने की एक जगह (Devjhiri Khandwa)बताने वाले हैं जो कि बहुत ही प्रसिद्ध जगह है या एक प्राकृतिक जगह होने के साथ-साथ एक दार्शनिक स्थल भी है जहां पर भगवान शिव की पिंडी विराजमान है चलिए शुरू करते हैं इस दर्शनीय स्थल के बारे में बताना।
Devjhiri Khandwa में कहां है-
दोस्तों खंडवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर इंदौर रोड पर भोजा खेड़ी ग्राम के निकट एक दर्शनीय स्थल है जिसे कि हम देवझिरी के नाम से जानते हैं यहां पर भगवान शिव का मंदिर है एवं यहां पर जो भगवान शिव की पिंड है उस पर प्राकृतिक रूप से जल की धारा गिरती रहती है अर्थात जलाभिषेक होता है।
Khandwa tourism
यह स्थान जंगल के बीचो बीच स्थित है एवं आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां पर प्रतिदिन भक्त भगवान शिव का दर्शन करने आते हैं एवं कई लोग यहां पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से भी आते हैं यह जगह बहुत ही शांतिप्रिय है यहां का सुंदर वातावरण मन को मोह लेता है यदि आप खंडवा हैं तो इस जगह पर दर्शन करने या घूमने जरूर आए यह खंडवा की प्रसिद्ध जगहों में से एक है ।
Read Also – धूनीवाले दादाजी मंदिर खंडवा | Dhuniwale Dadaji Mandir.
यह जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताइए खंडवा में दर्शन करने एवं घूमने फिरने के लिए बहुत सी जगह हैं जिनका हम आने वाले पोस्ट में वर्णन करेंगे और आपको बताएंगे सभी जगहों के बारे में हमारे ब्लॉग को आप फॉलो कर लीजिए मिलते हैं अगले आर्टिकल में धन्यवाद।