मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कल रात रमा कालोनी में एक चोरी की वारदात हुई जिसमें चोरी करने वाले शख्स ने बुजुर्ग जो की रिटायर्ड शिक्षक हे इन पर जानलेवा हमला किया एवं कई सोने के जवाहरात लेकर चंपत हो गया ।
बुजुर्ग रात 2:00 बजे उठे तभी घर का दरवाजा खुला मिला एवं लाइट चल रही थी उन्होंने जांच पड़ताल की तो देखा कि एक अनजान शख्स दीवाल के बगल में खड़ा हुआ है और उन्हें देखते ही उन पर हमला कर दिया बुजुर्ग आदमी को सर पर चोट लग गई चूंकि चोर चोरी कर चुका था इसलिए वह बुजुर्ग आदमी को मारपीट कर वहां से भाग गया।