image
image
image
image
image
image
image
image

डिजिटल बिज़नेस कार्ड के फायदे

December 07, 2024 | 2 weeks ago
About

1 Low cost--

यह पूरी तरह से डिजिटल होता है। जिससे आपका काफी खर्चा बच जाता है। क्योंकि आप एक बिज़नेस कार्ड को कितने भी लोगों तक भेज सकते हो। जिससे एक तरह से आपके काम का प्रचार प्रसार भी हो जाता है।इसे लोगों तक पहुंचाने में खर्चा भी कम लगता है। जबकि इसके उलट यदि आप एक प्रिंट कार्ड लोगों को देते हैं। तो इसमें कार्ड के साथ लोगों को देने में भी आपको परेशानी हो सकती है।


2 click to action--

इस कार्ड के अंदर यदि आप चाहें तो अपनी Website या Gmail आदि का link भी प्रदान कर सकते हैं। जिससे उस Link पर क्लिक करने मात्र से वो खुलकर सामने आ जाएगा।


3--

Digital Business Card के अंदर यदि आप कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं तो वो भी संभव है। क्योंकिे यह पूरी तरह से डिजिटल है तो इसमें आपका किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।


4 customizable--

इसमें आपके पास कई विकल्प होते हैं जैसे कि आप चाहें तो इसे PDF में Gif, JPG, PNG, Short video में भी बनवा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो इसे इस तरह से भी बनवा सकते हैं जिसमें आपको रंग और आकार बदलते दिखाई दें।


5 tranperence--

ऑनलाइन होने के चलते आप ये भी जान सकते हैं कितने लोगों ने आपका Business Card खोलकर देखा और कितने लोगों ने आपके लिंक पर क्लिक किया। जिससे आपको काफी चीजें समझने में आसानी रहेगी।


6 time saver--

डिजिटल बिज़नेस कार्ड की खास बात ये होती है किे यदि आपके पास किसी एक इंसान का Whats app, Facebook, Email में से कुछ है तो आप उसे समय समय पर नया कार्ड भेज सकते हैं। जैसे कि दीवाली सेल के बाद नए साल का ऑफर और फिर होली का। जबकि प्रिंट कार्ड देने के लिए आपको उस इंसान से फिर एक बार मिलने जाना होगा।


7 two way communication--

Digital Business Card आपको एक और सुविधा देता है। जिसे ‘Two way Communication’ कहा जाता है। इसके अंदर जिसे आपने कार्ड भेजा तो यदि उसके मन में कोई सवाल है तो आपसे उसी समय पूछ सकता है। जबकि प्रिंट कार्ड में वो आपको फोन करेगा या उसे दोबारा से आपके शौरूम या दुकान में आना होगा।

8--

डिजिटल बिज़नेस कार्ड को आपको सहेज कर रखने का झंझट भी नहीं रहता है। मान लीजिए आपने इसे किसी को Facebook, Whats App, Email आदि के जरिए भेजा तो इसे वो कभी भी किसी भी जगह खोल कर देख सकता है


9-unlimited sharing--

एक डिजिटल बिज़नेस कार्ड की कोई सीमा नहीं होती है। यानि इस कार्ड को आप चाहें तो पलक झपकते ही सात समुंदर पार बैठे इंसान को भी भेज सकते हैं।