खंडवा शहर में लगे 75 वर्ष पुराने वटवृक्ष को आज पहली बार एक जगह से दूसरी जगह लगाया जाएगा मतलब यूं कहें कि रीट्रांसप्लांट किया जाएगा । वृक्ष को एक जगह से दूसरी जगह लगाने के पहले उसकी पुनर्जीवन यात्रा निकाली जाएगी जिससे कि शहर को एक अच्छा संदेश मिलेगा।
कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया भवानी माता रोड पर बालाजी नगर में एक पुराना वटवृक्ष लगा हुआ है इसे निकाल कर इंदौर रोड स्थित दिव्य बालाजी नगर में इसे रीट्रांसप्लांट किया जाएगा इसके लिए हैदराबाद से विशेषज्ञों की टीम आएगी जो इसे अपनी देखरेख में रीट्रांसप्लांट करेगी पुनर्जीवन यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर दिव्य बालाजी नगर पहुंचेगी जहां इस वृक्ष को लगाया जाएगा