HomeKhandwa News5g क्या है | What is 5G

5g क्या है | What is 5G

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने टेक्नोलॉजी से भरा प्रश्न लाए हैं उसका उत्तर भी लाए हैं आज हम आपको बताएंगे 5G के बारे में 5G क्या है हमारे देश में 5G को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बनी हुई है कि 5G आखिर है क्या भारत में जल्द से जल्द 5G लॉन्च हो सकता है लेकिन आज किसी को भी पता नहीं है कि 5G है क्या एवं इसके लॉन्च होने से क्या प्रभाव पड़ेगा तो चलिए आइए जानते हैं 5G के बारे में।

दोस्त 2016 में jio के आ जाने के बाद 4G लॉन्च हुआ था जिसमें कि अन्य कुछ फीचर एवं सुविधाएं लोगों को मिले इंटरनेट की स्पीड भी काफी तेज हो गई थी जिससे इंटरनेट चलाने वालों की अधिक मात्रा हो गई, लेकिन अब 5G आने वाला है इसकी स्पीड 4 g की अपेक्षा कहीं ज्यादा होगी एवं इस में न जाने कितने और एक्स्ट्रा पिक्चर जुड़ जाएंगे जिस तरह फौजी के आने से वीडियो कॉलिंग सर्फिंग आदि तेज गति से होने लगेंगे।

दोस्तों जिस तरह 2G 3G 4G लांच हुए थे उसी तरह का 5G लॉन्च होने वाला है 5G का मतलब 5th जनरेशन से है यह इंटरनेट एवं नेटवर्क क्षेत्र में 5th जनरेशन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments