नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने टेक्नोलॉजी से भरा प्रश्न लाए हैं उसका उत्तर भी लाए हैं आज हम आपको बताएंगे 5G के बारे में 5G क्या है हमारे देश में 5G को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बनी हुई है कि 5G आखिर है क्या भारत में जल्द से जल्द 5G लॉन्च हो सकता है लेकिन आज किसी को भी पता नहीं है कि 5G है क्या एवं इसके लॉन्च होने से क्या प्रभाव पड़ेगा तो चलिए आइए जानते हैं 5G के बारे में।
दोस्त 2016 में jio के आ जाने के बाद 4G लॉन्च हुआ था जिसमें कि अन्य कुछ फीचर एवं सुविधाएं लोगों को मिले इंटरनेट की स्पीड भी काफी तेज हो गई थी जिससे इंटरनेट चलाने वालों की अधिक मात्रा हो गई, लेकिन अब 5G आने वाला है इसकी स्पीड 4 g की अपेक्षा कहीं ज्यादा होगी एवं इस में न जाने कितने और एक्स्ट्रा पिक्चर जुड़ जाएंगे जिस तरह फौजी के आने से वीडियो कॉलिंग सर्फिंग आदि तेज गति से होने लगेंगे।
दोस्तों जिस तरह 2G 3G 4G लांच हुए थे उसी तरह का 5G लॉन्च होने वाला है 5G का मतलब 5th जनरेशन से है यह इंटरनेट एवं नेटवर्क क्षेत्र में 5th जनरेशन है।